कोविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

कोविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। रोज बढ़ने वाले संक्रमित मामले और मौतें चिंता का कारण बन रहे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में वक्सीनेशन को तेज कर दिया गया। अब तक लगभग 18 करोड़ लोगों को COVID-19 की वैक्सीन लग चुकी है। इनमें कई लोग ऐसे हैं जिन्हे पहली डोज लगी है और कई लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज लग चुकी हैं। आपको बता दूं कि वैक्सीन लगने के बाद लोगों को एक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जो वैक्सीन लगवाने का प्रमाण होगा। दरअसल कई राज्यों में प्रवेश के लिए भी वैक्सीन का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

पढ़ें- कोरोना होने के बाद शरीर में कितने दिन तक रहती है एंटीबॉडी, वैज्ञानिकों ने बताया

COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

  • पहली बात यह है कि आपको यह सर्टिफिकेट तभी डाउनलोड करना चाहिए जब आपने दोनों डोज ले ली हो।
  • सबसे पहले CoWIN वेबसाइट पर जाएं।
  • 10 अंकों का अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी के साथ साइन इन करें।
  • लॉगिन होने के बाद उन सभी लोगों की लिस्ट दिख जाएगी जिनका रजिस्ट्रेशन आपके फोन नंबर के जरिए हुआ था।
  • जिन लोगों ने दोनों वैक्सीन ले ली है उनके नाम के आगे ‘Vaccinated' ग्रीन कलर में लिखा हुआ दिखेगा।
  • साथ में ‘Certificate' नाम का एक बटन भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप पीडीएफ में वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

आरोग्य सेतु एप से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

  • वैक्सीन का सर्टिफिकेट आप Aarogya Setu एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एप ओपन करने के बाद CoWIN टैब पर क्लिक करें और फिर Vaccination Certificate पर क्लिक करें।
  • अब रिफ्रेंस आईडी डालें और उसके बाद ‘Get Certificate' पर क्लिक करें और फिर ‘Download PDF' पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें-

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर क्या खाएं मरीज? स्वास्थ्य मंत्री ने शेयर की पूरी लिस्ट, देखिए

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।